राज्य

ललित मोदी ने मां की दोस्त (friend)से की थी शादी

नई दिल्ली. एक समय दुनिया के सबसे करिश्माई स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर रहे आईपीएल के पहले चैयरमैन की निजी जिंदगी की कई कहानियां रंगीनियत से भरी हुई है. इसमें शोहरत है, बुलंदी है, रसूख है, अहंकार है और दर्द भी बेहिसाब है. ललित मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह अपने परिवार में सबसे ज्यादा शॉर्ट टैंपर व्यक्ति हैं, किसी की नहीं सुनते हैं लेकिन ज्यादातर काम का अंदाज उनका निराला होता है. 1991 में ललित मोदी ने जब अपनी मां बीना मोदी को खुद से 10 साल बड़ी लड़की से अपनी शादी का फैसला सुनाया तो वह सन्न रह गईं थीं. जिस लड़की का नाम ललित मोदी ने लिया वह बीना मोदी की दोस्त (friend) थीं. कुछ समय पहले ही दिल्ली के एक घर में उसे जगह दी गई थी.

मीनल से शादी के फैसले ने मां बीना को सन्न कर दिया था
मीनल का परिवार और ललित मोदी का परिवार एक-दूसरे से पहले से परिचित थे. मीनल की पहली शादी नाइजीरियन जैक सागरानी के साथ हुई थी और उनकी एक बेटी भी पहले से थी. जब दोनों अलग हो गए तो वह लंदन, नाइजीरिया, सऊदी अरब होते हुए दिल्ली आईं और ललित मोदी की मां बीना मोदी की मेहमान बनीं. तब बीना मोदी अपने बेटे ललित मोदी के साथ अमेरिका में थीं और एक केस में फंस गई थी. मामला सुलझने के बाद दोनों दिल्ली आए. यहां पर ललित मोदी की मीनल से मुलाकात हुई और बहुत जल्दी ही ललित मोदी ने अपने माता-पिता को इस बारे में बता दिया. इस शादी के फैसले से माता-पिता दोनों नाराज थे. कुछ दिनों तक हर तरफ से धमकियों का दौर भी चला लेकिन अंततः शादी तक बात बन गई और 17 अक्टूबर 1991 को दोनों ने शादी कर ली.

शादी के बाद मुंबई में रहने लगे
शादी के बाद ललित मोदी को अपने पिता की कंपनी गोडफ्रे फिलिप्स में डायरेक्टर भी बना दिया गया. यहां से ललित मोदी का सितारा आसमान को छून लगा. इसके बाद ललित मोदी और मीनल ने मुंबई का रुख किया जहां दोनों से एक बेटा रुचिर और बेटी अलिया हुईं. बंबई के पेडर रोड पर केके मोदी फ्लैट में ललित मोदी अपनी पत्नी मीनल और दोनों बच्चे और एक सौतेली बेटी करीमा सागरानी के साथ रहने लगे. हालांकि इसके बाद ललित मोदी के किस्मत के सितारे उतरने लगे. इस दौरान उनपर कई आरोप भी लगे. वे अक्सर विवादों में रहने लगे. इसके बावजूद उनकी शानो-शौकत में कभी कमी नहीं आई. फिर आईपीएल की कहानी एक अलग दास्तान है. पर अब दर्द उनके जीवन में आने वाला था. 2018 में पहली पत्नी मीनल की कैंसर से मौत हो गईं. वर्षों बाद ललित मोदी चर्चा में आए हैं.

बेटा-बेटी भी रहते हैं लंदन में
ललित मोदी के बेटे रुचिर वर्तमान में लंदन में रहते हैं. वे मैनेजमेंट ग्रैजुएट हैं. उनकी भी शानो-शौकत कम नहीं है. वे प्राइवेट जेट में चलते हैं. इसके साथ ही वे पुश्तैनी कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमेटेड में डायरेक्टर हैं. दो और कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज और मोदी वेन्चर्स संभालते हैं. रुचिर अपने पिता की तरह पार्टीज के शौकीन हैं. आईपीएल के शुरुआती सीजन में वे अक्सर पार्टी में नजर आते थे. ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी भी लंदन में ही रहती हैं. मोदी की सौतेली बेटी करीमा सागरानी के शादी गौरव बर्मन से हुई है. गौरव देश के जाने-माने उद्योगपति डाबर इंडिया के प्रमुख के बेटे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button