मशहूर पंजाबी सिंगर ( singer) दलेर मेहंदी गिरफ्तार

दलेर मेहंदी : मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कबूतरबाजी के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है. सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजा. इससे पहले पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सिंगर ( singer) को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इन धाराओं के तहत चल रहा था केस
एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27 अगस्त 2003 यू/एस 406,420,120बी, 465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा दी है. गौरतलब है कि पहले भी दलेर मेहंदी को 16 मार्च 2018 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा 2 साल की सजा दी गई थी. अब पंजाब की पटियाला सेशन कोर्ट ने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में उनकी कैद की सजा को बरकरार रखा है.
18 साल पुराना है मामला
यह कबूतरबाजी का मामला साल 2003 का है. मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे.
क्या है मामला?
साल 2003 में दर्ज मामले के मुताबिक मेहंदी ब्रदर्स ने 1998 और 1999 में दो मंडलियां ली थीं. इस दौरान 10 लोगों को ग्रुप मेंबर के रूप में अमेरिका ले जाया गया और वहीं अवैध रूप से छोड़ दिया गया. इसके लिए उन्होंने उन लोगों से मोटी रकम वसूली थी.