मनोरंजन

फोब्र्स की हाईएस्ट पेड एक्टर्स टॉप 10 लिस्ट में अक्षय कुमार ने जैकी चौन और विल स्मिथ को पीछे छोड़ा

फोब्र्स ने हर साल की तरह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट इस साल भी जारी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार का नाम भी है। जी हां, आपने सही सुना अक्षय कुमार का नाम फोब्र्स की सबसे अधिक कमाई करने वाले सितारों में शुमार है। इस साल भी फोब्र्स ने टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट का ऐलान किया है। बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार ही ऐसे इकलौते भारतीय हैं जिनका नाम टॉप 10 में आया है। फोब्र्स ने जो सबसे अधिक कमाई करने वाले मेल एक्टर्स की लिस्ट इस साल जारी करी है उसमें कई हॉलिवुड स्टार्स को अक्षय कुमार ने पीछे छोड़ा है। हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक ड्वेन ने 87.5 मिलियन डॉलर यानी 1402करोड़ रुपए की कमाई की है। हॉलिवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 71.5 मिलियन डॉलर यानी 534 करोड़ रुपए की कमाई की। हॉलीवुड एक्टर मार्क वॉलबर्ग तीसरे नंबर पर फोब्र्स की लिस्ट में हैं। 58 मिलियन डॉलर यानी 433 करोड़ की कमाई की।

हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर बेन एफ्लेक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 55 मिलियन डॉलर- 411 करोड़ रुपए की कमाई की। एक्टर विन डीजल इस लिस्ट पांचवें नंबर हैं। 54 मिलियन डॉलर यानी 403 करोड़ रुपये की कमाई की। इस लिस्ट में कई हॉलीवुड स्टार्स को अक्षय कुमार ने पीछे छोड़ते हुए छठे नंबर पर कब्जा किया है। 48.5 मिलियन डॉलर करीब 362 करोड़ की कमाई अक्षय कुमार ने की। हॉलीवुड एक्टर लिन मेनुएल मिरांडा इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं और उन्होंने 45.5 मिलियन डॉलर यानी 340 करोड़ रुपये की कमाई की। एक्टर विल स्मिथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं और इनकी कमाई 44.5 मिलियन डॉलर यानी 332 करोड़ रुपये की है। एक्टर ऐडम सैंडलर इस लिस्ट में नौवें पर हैं और उनकी कमाई 41 मिलियन डॉलर यानी 306 करोड़ रुपये है। इस लिस्ट में जैकी चौन 10वें नंबर पर हैं। उनकी कमाई 40 मिलियन डॉलर यानी 299 करोड़ रुपये है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button