Organized Public Meeting : शिवराज बोले: जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा, जाने पूरी खबर

भोपाल। Organized Public Meeting : शिवराज बोले: जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा, जाने पूरी खबर.. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को रतलाम और देवास में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। रतलाम में जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पार्षद भाई बहनों आप ऐसे ही विनम्र बने रहना। जनता की सेवा का व्रत आपने स्वीकार किया है तो जनता को प्रणाम करते रहना, जनता की सेवा करते रहना। इसी बीच शिवराज सिंह चैहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Organized Public Meeting : कमलनाथ पर बरसे सीएम शिवराज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और रतलाम का कभी विकास नहीं किया। हमारी भाजपा सरकार ने रतलाम को मेडिकल कालेज दिया। रतलाम के विकास के लिए मैं खजाने का मुंह खोल दूंगा। धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि रतलाम में घर-घर पेयजल और सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करके नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। रतलाम में 18,000 करोड़ रुपए के उद्योग आएंगे, जिससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम की जनता मेरे रोम-रोम में बसी है।
Organized Public Meeting : बोले- जब विकास नहीं कर सकते तो कुर्सी पर ही क्यों बैठे थे ?
मैं आपसे पूछता हूं कि दिल पर हाथ रखकर जवाब देना कि विकास के जितने काम भाजपा ने रतलाम में किए हैं, कभी कांग्रेस ने किए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी से जब विकास की बातें की जातीं, तो कहते थे श्मामा खजाना खाली कर गयाश्। जब प्रदेश का विकास नहीं कर सकते तो कुर्सी पर बैठ ही क्यों गए थे। गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे, तब केवल पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे, उन्होंने रतलाम के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।
lack of political maturity : शिवपाल ने अखिलेश को कहा: कमरे में बैठकर नहीं चलाई जा सकती पार्टी….
मेरे पास रतलाम के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि रतलाम सेव, सोना, साड़ी, शिव जी और काली मैया की पवित्र भूमि है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मैंने सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की, जिसका लाभ गरीब तबके को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम रतलाम में पुल, पुलिया भी बनाएंगे। सीएम राइज स्कूल भी बनायेंगे, विकास के सारे काम भी करेंगे और जनता की जिंदगी भी बनाने का काम करेंगे।
Organized Public Meeting : शिवराज बोले: जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा Shivraj said: BJP will win booth will win CM Shivraj showered on Kamal Nath