main slideउत्तराखंड

नवोदय नगर में खुली विकास की पोल

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
विकास पगला गया भाई
——————————–
ऐक भेंट वार्ता के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि वार्ड नंबर 13 नवोदय नगर में वर्षात का मौसम ऐक महाभयानक संकट साबित होता नजर आ रहा है हमारे क्षेत्र का विकास जिस गति से होना चाहिए था नहीं हो रहा है क्यों नहीं हो रहा है यह सवाल तमाम उन जन प्रतिनिधियों के लिए अभिशाप साबित होना चाहिए आखिर इतनी विषम परिस्थितियों में नवोदय नगर की जनता को दलदल से होकर गुज़रना पड़ रहा है व कुछ चाटुकार लोग स्थानीय नेताओं की तारीफ करते नहीं थकते मैं पूछना चाहता हूँ कि आखिर वोट देकर क्या गुनाह किया है जनता ने क्यों है नवोदय नगर विकास के नाम पर अछूता क्या वर्चस्व की जंग में केवल सेनेटाइज करवाने वालों को यह समस्या नजर नहीं आती व इस भीषण जलभराव में पनपने वाला डेंगू का लारवा किसी भयानक खतरे का संकेत नजर नहीं आ रही है क्या? क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा पड़ा है बिजली पानी और सड़क के साथ-साथ बहुत सारी समस्याएं हैं जिसमें पानी की निकासी मैन समस्या है कई कालोनियों में घरों के आगे गंदा पानी भरा हुआ है लोग बीमार पड़ रहे हैं जिस की सुध लेने वाला कोई नहीं है यह सब देख कर बहुत पीड़ा होती है मेरा सभी पदाधिकारी गण शासन प्रशासन से जुड़े लोग व सभी राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध है कृपया इन गंभीर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें ! क्यों कि चुनाव के बाद यहाँ की जनता की किस्मत में घुट घुट कर जीने के अलावा कोई रास्ता नहीं है!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button