अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा हड़कंप

लखनऊ। विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक कोरोना जांच के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखण्ड संजय शुक्ला के मुताबिक विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र में कठौता गांव के राकेश राजपूत ने सूचना दी थी, कि उसके भाई महेश राजपूत (25) ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया है। पुलिस पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। महेश राजपूत बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ा हुआ था। पीआरवी व परिजनों की मदद से उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को मर्चरी में रखवा दिया गया है। कोरोना जांच बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक विभूतिखण्ड संजय शुक्ला ने बताया कि महेश सरिया बांधने का काम करता था। पति-पत्नी के विवाद का भी मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button