main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु वार्ता बिना किसी प्रगति के समाप्त हुई

दोहा। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर बढ़ते संकट के बीच ईरान के परमाणु समझौते को लेकर उसके और अमेरिका के बीच परोक्ष वार्ता बिना गतिरोध तोड़े समाप्त हो गई। कतर की राजधानी दोहा में इस वार्ता का आयोजन किया गया था, जो बिना किसी ठोस समाधान के दो दिनों बाद खत्म हो गई। इससे पहले, विएना में इसका आयोजन किया गया था लेकिन इस दौरान भी वार्ता से संबंधित अहम मुद्दों पर बात नहीं बनी थी।

पाकिस्तान में मोबाइल, इंटरनेट बंद होने की नौबत; बिजली की किल्ल्त ने बढ़ाई मुश्किल

इस बीच, ईरान ने परमाणु संयंत्रों की निगरानी कर रहे अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) के निगरानी कैमरों को हटा दिया और अभी ईरान के पास परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त यूरेनियम है। ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता का यह दौर भी आरोप-प्रत्यारोप के साथ खत्म हो गया। फिलहाल यह अस्पष्ट है कि अगले दौर की बैठक कब होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button