High Tension Wire : हाईटेंशन लाइन गिरने से 7 की मौत, जाने पूरी खबर
नई दिल्ली। High Tension Wire : हाईटेंशन लाइन गिरने से 7 की मौत, जाने पूरी खबर… आंध्र प्रदेश के सत्यसाईं जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक आटो पर हाईटेंशन वायर गिरने से उसमें आग लग गई। आटो में खेतों में काम करने जा रहे मजदूर बैठे थे। इनमें से 7 की झुलसकर मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है।
High Tension Wire : आंध्र प्रदेश में आटो पर गिरा बिजली का तार
ड्राइवर और 5 अन्य सवारियों ने आटो से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि पास के गांव के किसान ने मजदूरों को बुलाया था। ये सभी एक सेवन सीटर आटो में बैठकर जा रहे थे। अचानक बिजली का तार गिरा और आटो में आग लग गई।
High Tension Wire : खेतों पर काम करने जा रहे थे मजदूर
तड़ीमारी मंडल के चिल्लाकोंडायपल्ली गांव के पास हादसा हुआ, जब पुलिस पहुंची तो 7 लोग जिंदा जल चुके थे। पुलिस के मुताबिक, सभी मजदूर थे। खेतों पर काम करने जा रहे थे। लक्ष्मी नाम की एक महिला को बचा लिया गया है।
Udaipur Massacre : कहा: हत्यारों को एक महीने में सजा दिलाने की होगी कोशिश
लेकिन उसकी हालत नाजुक है। मरने वाले गुड्डमपल्ली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।
High Tension Wire : मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।