राज्य

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde )प्रदेश के नए सीएम होंगे।

मुंबई:महाराष्ट्र का सियासी गेम पूरी तरह से पलटता दिख रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने आज चौंकाने वाला ऐलान करते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde ) प्रदेश के नए सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के पास शिवसेना के ज्यादातर विधायकों का समर्थन है और भाजपा एवं 16 अन्य निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन का फैसला लिया है। वह आज शाम को 7:30 बजे ही सीएम पद की शपथ लेंगे। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट से ही बाहर रहूंगा। इसके बाद आने वाले समय में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

पणजी में शिवसेना के बागी विधायक और शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा, ‘कल मुखमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया. हमने किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया, क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना हमारा इरादा नहीं था. हम सब अब भी शिवसेना में हैं और उद्धव ठाकरे को दुख पहुंचाना और उनका अपमान करना हमारा इरादा नहीं है. एकनाथ शिंदे जो भी फैसला लेंगे, वह राज्य के विकास के लिए होगा. हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं. असली शिवसेना हम हैं, किसी अन्य पार्टी के साथ विलय नहीं करेंगे.’

हम सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि हिन्दुत्व के लिए इनके साथ जा रहे हैं-देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हम सीएम बनने के लिए नहीं बल्कि हिन्दुत्व के लिए इनके साथ जा रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button