अंतराष्ट्रीय

रूसी राष्‍ट्रपति के लिए ब्रिटिश पीएम (British PM )नेकह दी बड़ी बात

जी-7 शिखर सम्मेलन ,के समापन पर जर्मनी में स्थानीय मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में जॉनसन ने इस बात का जिक्र किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध की एक बड़ी और अहम वजह पुतिन की अपनी ताकत दिखाने की मंशा है.

वैश्विक शांति के लिए महिलाओं का सत्ता में आना जरूरी

उन्होंने वैश्विक शांति की ओर एक कदम के तौर पर अधिक महिलाओं के सत्ता में आने की अपील की. बोरिस जॉनसन ने  (British PM ) से कहा, ‘अगर पुतिन महिला होते, जो कि वह नहीं हैं, तो मुझे सचमुच में नहीं लगता है कि उन्होंने एक उन्मादी और जबरन आक्रमण किया होता तथा इस तरह की हिंसा की होती.’

नुकसान पहुंचाने वाली ताकत पुतिन

जॉनसन ने 69 वर्षीय रूसी राष्ट्रपति का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आप एक नुकसान पहुंचाने वाली शक्ति का सटीक उदाहरण देखना चाहते हैं तो यह वही चीज है जो वह व्लादिमीर पुतिन इस वक्त कर रहे हैं.

जॉनसन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘ब्रिटिश जनता नेताओं से उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ाई की उम्मीद करती है जो दिन-प्रतिदिन बेकसूर नागरिकों की हत्या करता है.’

जॉनसन ने की निंदा बाइडेन ने ले लिया एक्शन
जॉनसन के इस बयान के साथ ही अमेरिका ने मंगलवार को यूक्रेन युद्ध में रूस समर्थक पाकिस्तानी व चीनी समेत कुल 36 कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. US प्रेसिडेंट बाइडेन के प्रशासन ने रूसी सेना व रक्षा उद्योग की मदद के आरोप में चीन की पांच कंपनियों को ट्रेड की ब्लैक लिस्ट में डाला है. फेडरल रजिस्टर के मुताबिक ब्लैक लिस्ट में डाली गईं अन्य 31 कंपनियां रूस, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) लिथुआनिया, पाकिस्तान, सिंगापुर, ब्रिटेन, उज्बेकिस्तान व वियतनाम की हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button