Udaipur massacre : पूनिया बोले- उदयपुर हत्याकांड आतंकवादी घटना, पूरे हिन्दू समाज पर हमला
जयपुर। Udaipur massacre : पूनिया बोले- उदयपुर हत्याकांड आतंकवादी घटना, पूरे हिन्दू समाज पर हमला… उदयपुर में हुए हत्याकांड को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आतंकवादी घटना बताया है। पूनिया ने कहा-यह हमला अकेले कन्हैयालाल पर नहीं पूरे हिन्दू समाज पर हमला है। सिलसिला रुका नहीं तो राजस्थान की जनता कानून व्यवस्था को लेकर 2023 का इंतजार नहीं करेगी। उन्होंने कहा राजस्थान में बहुसंख्यकों पर जगह-जगह हमले और उनकी हत्याएं हो रही हैं। यह अशोक गहलोत की तुष्टिकरण की नीति का ही परिणाम है। जिससे यह वारदात हुई है। ये सोचने और समझने का मुद्दा है किस तरह देश के प्रधानमंत्री तक हमला करने की बात कही गई। दिन दहाड़े इस तरह की वारदात केवल एक आदमी के बस की बात नहीं है।
Udaipur massacre : कटारिया बोले: ऐसे अपराधियों के घर योगी की तरह बुलडोजर घुमाकर तोड़ने चाहिए
राजस्थान में जिस तरह पीएफआई और दूसरे आतंकवादी संगठनों का कांग्रेस के संरक्षण में आना-जाना हुआ है। उन्हें जो संरक्षण मिला है। उसकी ठीक से पड़ताल की जाए। तो इनके तार निश्चित रूप से आतंकी संगठनों से जुड़े हुए मिलेंगे। पूनिया ने कहा-अब देखना यह है कि राजस्थान के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री किस तरह से उन आतंकवादियों तक पहुंचते हैं। घटना शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण, वीभत्स है। उदयपुर समेत पूरा राजस्थान गुस्से में है। उदयपुर में व्यापारियों ने बंद किया है। उदयपुर में आने वाले समय में एक आंदोलन कानून व्यवस्था को लेकर कई संगठन करेंगे। बीजेपी उनके साथ मिलकर इसमें शामिल होगी।
household apocalypse tax : प्रधानमंत्री का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब ‘गृहस्थी सर्वनाश टैक्स’ का रूप ले चुका हैः राहुल
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया उदयपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने ये हत्याकांड सामान्य बात नहीं है। जहां तक बात जाएगी सुरक्षा एजेंसियों और सरकारों को तय करना है। लेकिन पहली नैतिक जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की है। राजस्थान का मुख्यमंत्री और गृहमंत्री केवल एक ट्वीट करके लोगों के भरोसे को बहाल नहीं कर सकता। लोगों के सर कलम हो रहे हैं। दिन दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश का मुखिया अभी भी शांति और सदभाव की अपील कर रहा है। यह उनका दोहरा चरित्र है।
VIP facility : मैं राहुल और प्रियंका से पूछना चाहता हूं कि वे अंसारी को ये सुविधाएं क्यों दे रहे थे..
सर कलम करने पर लाश पर राजनीति करना, लानत है ऐसी कुर्सी और ऐसे पद पर। उनका धर्म था भरोसा देते। उनका प्रशासन,पुलिस और वो खुद हरकत में आते। केवल सियासी बयानबाजी करने से प्रदेश को सुरक्षा नहीं मिलेगी। उनको इस बात की कड़े शब्दों में निन्दा करनी चाहिए थी और लोगों को भरोसा दिलाना चाहिए था।
Udaipur massacre : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा-
राजस्थान सरकार को योगी की तरह ऐसे अपराधियों के घर बुलडोजर घुमाकर तोड़ने चाहिए, तब जाकर उन्हें सबक मिलेगा। मैं उदयपुर जा रहा हूं। सरकार को मुझे सुरक्षा देनी है तो दें, नहीं देनी है तो नहीं दे। आरोपी ने कहा था- मैं उस आदमी का गला काटूंगा। वह पहले से ही धमकी दे रहा था। 17 जून को ही वीडियो बनाने की जानकारी मिल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो वायरल किया गया है।