उत्तर प्रदेश सरकार को नचा रहे हैं अपराधी और सरकार उनके सामने नाच रही हैः राजभर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मनचलों के छेड़छाड़ की शिकार हुई होनहार छात्रा सुदीक्षा को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस पर ओमप्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरे में लिया और कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। अब तो बेटियों को यूपी में आने से भी डर लगने लगा है। उन्होंने कहा बुलंदशहर में छेड़खानी के दौरान अमेरिका में पढ़ाई कर रही बेटी इसकी शिकार होने से अपनी जान गंवा बैठी। उन्होंने कहा सरकार को अपराधी नचा रहे हैं और सरकार उनके सामने नाच रही है। राजभर ने ट्वीट कर आगे कहा नरेंद्र मोदी जी नारा लगाते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और उन्हीं की रामराज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं। क्या इसी तरह बेटियां जान गंवाती रहेंगी। उन्होंने आगे कहा योगी जी की एंटी रोमियो स्कवाड केवल वसूली में और पुलिस फर्जी एनकाउंटर में लगी हुई है। बेटियों का डर खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार तुरंत दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे।