लाइफस्टाइल

40 की उम्र में डाइट(डाइट ) पर दें खास ध्यान

40 की उम्र पार : आज के समय में खुद को फिट रखना बहुत ही ज़रूरी हो गया है. खासकर 40 की उम्र पार (डाइट ) करते ही अपनी सेहत का ख्याल हर पुरुष-महिला को करना चाहिए. ऐसा इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि आजकल अधिकतर काम कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से हो जाते हैं, जिसकी वजह से फिजिकल एक्टिविटी लोगों की ना के बराबर हो पाती है. दूसरी तरफ, खाने के लिए इतनी सारी स्वादिष्ट चीज़ें मौजूद हैं, जिसे खाने से बचना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन, अगर आप 40 की उम्र में आ चुके हैं या फिर आने वाले हैं, तो आपको अपने खाने-पीने की आदतों में कुछ बदलाव करने होंगे वरना आप कई तरह की शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं. शारदा हॉस्पिटल (ग्रेटर नोएडा) की डाइटिशियन आयशा सलमानी बता रही हैं 40 की उम्र के पुरुष-महिलाओं को अपने खानपान में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, क्या-क्या चीज़ें नियमित रूप से अपने खानपान में शामिल करनी चाहिए, ताकि आप बढ़ती उम्र में भी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ और चुस्त-दुरुस्त रह सकें.

40 के पार होने लगती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं
चूंकि, 40 की उम्र व्यक्ति के लिए एक ऐसे उम्र का पड़ाव है, जहां खानपान, दिनचर्या में थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो कई तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या शुरू हो जाती हैं. डायबिटीज, मोटापा, मेटाबॉलिज्म का धीमा होना साथ ही इम्यूनिटी भी कमजोर हो सकती है. इसके अलावा, हृदय से जुड़ी बीमारियां भी दस्तक देने लगती हैं. हालांकि, आजकल 30 वर्ष की उम्र वाले लोगों में भी हार्ट संबंधित समस्याएं काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में अगर आप अपनी जीवनशैली और अपनी थाली को कुछ हेल्दी चीजों से भरेंगे, तो आप पूरी तरह से फिट रह सकते हैं.

40 की उम्र में डाइट में करें ये बदलाव
डाइट में कैल्शियम करें शामिल
40 की उम्र में महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है. इस उम्र के लोगों की हड्डियां कमजोर पड़ने लगती हैं, जिस वजह से 40 से अधिक उम्र के लोगों को कैल्शियम की अधिक ज़रूरत होती है. इस उम्र में पुरुष और महिलाओं, दोनों को ही डाइट में मुख्य रूप से ब्रोकली, संतरा, हरी पत्तेदार सब्जियां, दूध को अधिक शामिल करना चाहिए. अक्सर इस उम्र के पुरुष सोचते हैं कि उनकी हड्डियां तो मजबूत हैं, उन्हें कोई समस्या नहीं होगी, इसलिए वे दूध, दही का सेवन कम करते हैं. ऐसा करने से बचें. आप डेयरी प्रोडक्ट्स का अधिक सेवन करें, क्योंकि इन चीजों में कैल्शियम की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button