दिल्ली हाईकोर्ट( Delhi High Court) ने नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मापदभार संभालेंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा कल मंगलवार को अपना पदभार संभालेंगे. दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना मंगलवार को राजनिवास में आयोजित एक सादा समारोह में जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को शपथ दिलाएंगे. अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस विपिन सांघी पदभार संभाल रहे थे. उनको उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
बताते चलें कि देश के छह हाईकोर्ट को रविवार को उनका मुख्य न्यायाधीश मिल गया. इनमें पांच न्यायाधीशों को प्रोन्नत कर मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है, जबकि तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को स्थानांतरित कर दिल्ली हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. विधि मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी.