मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) का स्टाइलिश अंदाज

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)के देसी लुक्स को काफी पसंद किया जाता है। जैसे, दबंंग फिल्म में भोली-भाली लड़की का लुक आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। रियल लाइफ की बात करें, तो सोना देसी यानी एथनिक लुक में थोड़ा ग्लैमर का तड़का देना पसंद करती हैं।

इस लुक में ऑलिव ग्रीन आउटफिट में सोना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लुक को हैवी होने से बचाने के लिए सोनाक्षी ने ईयरिंग्स के अलावा कोई और जूलरी कैरी नहीं की है।

साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए आप ट्रेडिशनल साड़ी से अलग रफल साड़ी कैरी कर सकते हैं। इसके अलावा डिफरें ब्लाउज भी रफल साड़ी पर बहुत अच्छा लगता है।

फ्लोरल लहंगे के साथ शिमर स्टाइल चोली किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। वहीं, आप इसके साथ शॉर्ट एथनिक जैकेट भी कैरी कर सकते हैं।

एथनिक ड्रेस के साथ सोना को श्रग पहनना बेहद पसंद है। इस एथनिक आउटफिट में फ्यूजन टच लाकर सोना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं।
ब्लू कलर की इस एथनिक ड्रेस में सोनाक्षी बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। अपने लुक को लाइट रखने के लिए सोनाक्षी ने चोकर सेट पहना हुआ है। सीक्वेन लहंगा-चोली इन दिनों काफी पॉप्युलर हो रहा है। इस स्टाइल के साथ आपको सोनाक्षी की तरह मिनिमल जूलरी रखनी चाहिए।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button