स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
मेरठ! बागपत में हत्या की बड़ी वारदात, बीजेपी नेता संजय खोखर की गोली मारकर हत्या, BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे संजय, संजय खोखर के सीने में 4 गोलियां उतारी, बागपत के छपरोली थाना क्षेत्र का मामला
उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लखनऊ में हिंदूवादी संगठन की हत्या के बाद अब बागपत जिले के छपरौली इलाके में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की आज अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए । संजय खोखर मंगलवार सुबह तिलवाड़ा मार्ग पर अकेले घूमने निकले थे तभी हमलावरों ने इस घटना का अंजाम दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को चार गोलियां मारी हैं।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है।