main slideउत्तराखंडबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

तिरंगे को लेकर स. सम्पादक की सूचना पर डी ऐम हरिव्दार सख्त

 स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
हरिव्दार! हरिव्दार जनपद के जनपदीय अधिकारियों से ऐवं सम्मानित गणमान्य बुध्दिजीवी नागरिकों व जन प्रतिनिधियों से विशेष अनुरोध करते हुए ऐक सूचना दिनांक 10-08-2020 की रात्रि करीब 9.00 बजे व्हाटसअप के माध्यम से वी ऐस इंडिया न्यूज परिवार स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक व्दारा भेजी गई थी व जिसमें स्पष्ट किया गया था कि स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर भी केवल व्यापारिक दृष्टिकोण से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का चित्र अंकित कर कुछ लोगों व्दारा सोची समझी प्लानिंग के तहत मास्क तैयार कर मेडिकल स्टोरों व अन्य दुकानों व्दारा बेंचें जाने की बात संग्यान में आई है जो कि बेहद सोचनीय विषय है हमारे देश की गरिमा व राष्ट्रीय ध्वज का अपमान स्पष्ट रूप से किया जा रहा है जिन्हे जिला प्रशासन व्दारा गंम्भीरता पूर्वक लेते हुये त्वरित प्रभाव से राष्ट्रहित में रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी व्दारा समस्त ऐस डी ऐम को आदेशित किया गया कि वे तुरन्त व्यापार मंडल की बैठक बुलाकर इस कार्य पर पाबंदी लगायें वी ऐस इंडिया न्यूज दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना ऐवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व्दारा मान्यता प्राप्त परिवार स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक ने श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार व्दारा इस राष्ट्र हित में उठाये गए शख्त कदम की तहे दिल से सराहना की क्यों कि जाहिर सी बात है कि मास्क को लोग डस्टविन में फेंकते व राष्ट्रय ध्वज जिसकी आन बान शान के लिए अनगिनत भारत माँ के अमर सपूतो ने अपने प्राणों की आहुति देदी घास की रोटियां खाई हँसते हँसते फाँसी का फंदा चूम कर सदा सदा के लिये जुदा हो गए और कह गए कि अब “तुम्हारे हवाले वतन साथियों , हरिव्दार जिलाधिकारी सी रविशंकर जी व्दारा उठाये गए शख्त ऐतिहासिक कदम की जनमानस में प्रशंसा हो रही है
राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक सख्त आचार संहिता भी है, जिसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है. तिरंगा हाथ में लेने से पहले ये जाने लें कि आपको उसका मान कैसे रखना है –
1. सजावट के लिए आप तिरंगे का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

2. आप अपने कॉपी, किताब या किसी भी वस्तु में तिरंगे का इस्तेमाल कवर की तरह नहीं कर सकते हैं.

3. तिरंगा कभी भी जमीन नहीं छूना चाहिए.

4. उल्टा मत पकड़िए, न लहराइए.

5. तिरंगे पर कुछ भी लिखना मना है.

6. इस पर कोई भी विज्ञापन मत लगाइए.

7. उससे ऊपर कोई भी झंडा मत लगाइए.

8. झंडे का अपमान किसी भी अवस्था में नहीं होना चाहिए.

9. तिरंगे का कोई भी हिस्सा फटा नहीं होना चाहिए !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button