योगी को गंभीरता से नहीं लेते अधिकारी, मीटिंग में गेम खेलते दिखे प्रमुख सचिव
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात या निर्देश को प्रदेश का कोई भी अधिकारी गंभीरता से लेता ही नहीं है। जी हां, इसका जीता जागता सबूत मुख्यमंत्री की मीटिंग में देखने को मिला। दरअसल सोमवार को राजधानी लखनऊ में सीएम योगी टीम 11 के साथ मीटिंग कर रहे थे और अधिकारियों को प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दे रहे थे। इतनी महत्वपूर्ण बैठक में योगी के निर्देश को अनसुना कर मीटिंग में बैठे मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एस. पी. गोयल टैब में गेम खेलते दिखाई दिए। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री को उनके अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना के एक लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं। जिसमें 2120 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद प्रदेश में हर रोज बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री इसकी रोकथाम के लिए अपने टीम 11 के साथ मीटिंग भी करते रहते हैं बावजूद इसके कोई खास फर्क नहीं देखने को मिल रहा है।