main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीति

बागी शिवसेना विधायकों ने एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता, जारी किया VIDEO

गुवाहाटी: गुवाहाटी में मौजूद बागी शिवसेना के विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना है, जिसका वीडियो एकनाथ शिंदे खेमे की ओर से जारी किया है। इसमें शिंदे तमाम विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यहां शिंदे ने विधायकों से कहा कि हमारे हर निर्णय के साथ एक महाशक्ति, राष्ट्रीय दल खड़ा है। शिंदे ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि हमारे हर निर्णय के साथ एक महाशक्ति राष्ट्रीय दल खड़ा है। उन्होने (बीजेपी का नाम लिए बगैर) कहा है कि हमारे हर निर्णय में हमारे साथ रहेंगे। कुछ भी कम नही पड़ने देंगे।

इससे पहले एक और वीडियो आया था, जिसमें एकनाथ शिंदे 42 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू में ठहरे हुए थे। वहीं अब उनके समर्थन करने का वीडियो सामने आया है। ऐसी स्थिति में यह माना जा रहा है कि अब महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का जाना लगभग तय हो गया है।

अपने सभी 31 न्यायाधीशों के लिए Apple iPhone 13 pro खरीदेगा हाईकोर्ट, टेंडर जारी

दरअसल, महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक, जिसमें शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय है, वो सभी गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ रुके हुए हैं। होटल के अंदर एकनाथ शिंदे सहित महाराष्ट्र के बागी विधायक एक साथ बैठे दिखाई दिए है। इससे पहले बागी विधायक ने “शिंदे साहब तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” के नारे भी लगाए थे।

संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बीच, पार्टी सांसद संजय राउत ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के सभी विधायक चाहते हैं, तो हम महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार छोड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने बागियों के सामने एक शर्त भी रखी कि पहले असम में डेरा हुए सभी बागी विधायक 24 घंटे के भीतर मुंबई वापस लौटें और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मामले पर चर्चा करें। आपकी मांग पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button