main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

Political crisis : कुर्सी जाएगी या बचेगी? उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक, जाने पूरी अब होगा…

मुंबई। Political crisis : कुर्सी जाएगी या बचेगी? उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक, जाने पूरी अब होगा…  महाराष्ट्र में पल-पल बढ़ रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज शाम पांच बजे पार्टी के सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। शिवसेना ने व्हिप जारी करते हुए कहा है कि इस बैठक में सभी विधायकों का शामिल होना जरूरी है, जो शामिल नहीं होगा उसे अयोग्य करार कर दिया जाएगा। दूसरी ओर सूरत से गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों के बीच भी बैठक होनी है। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास कुल 46 विधायकों का समर्थन है, जिसमें 37 विधायक शिवसेना के भी शामिल हैं।

Political crisis : शिंदे भी करेंगे बागियों संग मीटिंग

माना जा रहा है कि शाम तक इन दोनों बैठकों के बाद कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। शिवसेना के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। खासकर शिवसेना में बड़ी टूट का खतरा मंडरा रहा है। उद्धव ठाकरे पर न सिर्फ कुर्सी जाने का खतरा है, महाराष्ट्र में हिन्दुत्व के चेहरे शिवसेना की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है, जिसमें 37 शिवसेना के विधायक हैं। दूसरी ओर सीएम उद्धव ठाकरे ने शाम को पांच बजे पार्टी के सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है।

Intensity Richter : अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, कम से कम 920 मौतें….

शिवसेना की ओर से जारी व्हिप में कहा गया है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा उसे अयोग्य करार कर दिया जाएगा। दूसरी ओर गुवाहाटी में डेरा जमाए एकनाथ शिंदे भी आगामी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बागी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। शिवसेना की ओर से शाम पांच बजे विधायकों की बैठक को लेकर जारी किए व्हिप पर एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि सीएम उद्धव ठाकरे का व्हिप अवैध है। शिंदे ने अपने बयान से स्पष्ट किया कि सीएम उद्धव के पास ज्यादातर शिवसेना के विधायक नहीं है, इसलिए उनके पास यह व्हिप जारी करने का अधिकार नहीं है।

Political crisis : ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि सीएम उद्धव ठाकरे का व्हिप अवैध है

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक बुलाई गई। जिसमें 8 मंत्री नहीं पहुंचे। कोरोना संक्रमित होने के चलते सीएम उद्धव ने वर्चुअली बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होगा?
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी ने भी कल यानि 23 जून को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। एनसीपी ने बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और एमएलसी को उपस्थित रहने को कहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button