वंचित परिवार तक सरकार की योजनाएं पहुंचाएं कार्यकर्ता :- सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम विधानसभा के हैदरगंज प्रथम वार्ड और कैंट विधानसभा गीता पल्ली और गुरु गोविंद सिंह वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संपर्क करें। इसके अतिरिक्त सरकार की योजनाओं की जानकारी क्षेत्र में निरंतर प्रदान करें जिससे योजनाओं का लाभ कमजोर बूथों पर भी अधिक से अधिक अपेक्षित लोगों को प्राप्त हो सके।
यह एक्ट्रेस निभाएंगी टप्पू की मां का रोल !
हर वंचित परिवार तक सरकार की योजनाओं को बहुत जाने का कार्य हमको करना है।
सरकार द्वारा गरीबों के लिए जो जनधन खाते खोले गए उनमें सीधा लाभ बिना भ्रष्टाचार के गरीबों को प्राप्त हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को चिकित्सा का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को आवास मिला है। कोविड काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन सरकार द्वारा दिया गया। हमारा लक्ष्य केवल सरकार चलाना ही नहीं समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसकी चिंता करना है।
इसके लिए हमें क्षेत्र में निरंतर घर-घर जनसंपर्क कर जनता से संपर्क व संवाद करना है और उनकी समस्याओं का भी निदान कराने का प्रयास करना है।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि पश्चिम विधानसभा जे एस लॉन में आयोजित बैठक में लखनऊ महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ,त्रिलोक अधिकारी ,अंजनी कुमार श्रीवास्तव ,अतुल दीक्षित ,मंडल अध्यक्ष अजय सोनी पार्षद विजय गुप्ता भुर्जी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कैंट विधानसभा बैठक में महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी , राष्ट्रीय एवं प्रदेशी बैठकों के संयोजक राकेश श्रीवास्तव एवं राजधानी बैंक के चेयरमैन मानसिंह ,मंडल अध्यक्ष पीयूष दीवान, पार्षद श्रवण नायक जी एवं तीनों बूथ के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे