उत्तर प्रदेश

पिछले साल भी यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में रहा था छात्राओं (girl students)का दबदबा

यूपी बोर्ड 10वीं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी कर दिया है. जिसमें लड़कियों का दबदबा रहा है. बोर्ड द्वारा जारी नतीजों के अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए. जिनमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 91.69 रहा. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.25 रहा. 6.44 फीसदी अधिक बालिकाएं पास हुई हैं.

फिलहाल जो छात्र यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

बता दें कि पिछले वर्ष, यूपी बोर्ड के रिजल्ट (girl students) में लड़कियां, लड़कों से आगे थीं. जहां पिछले वर्ष 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 99.52 फ़ीसदी था, वहीं 99.55 फीसदी लड़कियां 10वीं में सफल घोषित की गईं थीं. 12वीं में भी लड़कियों का पास प्रतिशत 98.40 फ़ीसदी था, जबकि 97.47 फीसदी लड़के ही पास थे.

हालांकि यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए रिजल्ट के कारण टॉपर्स और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी. लेकिन इस वर्ष बोर्ड ने टॉपर्स लिस्ट जारी की है. जिसमें लड़कियां ने बाजी मार ली है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button