उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री PCS Pre )परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी
पीसीएस प्री परीक्षा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी कर दी है. यूपीपीसीएस प्री (PCS Pre ) परीक्षा 12 जून 2022 को यूपी के 28 जिलों में आयोजित हुई थी. सामान्य अध्ययन फर्स्ट और सेकंड विषय की चारों सीरीज ए,बी,सी,डी की आंसर-की जारी की गई है, जो कि आयोग की वेबसाइट पर 22 जून 2022 तक उपलब्ध रहेगी.
वहीं,आंसर-की को लेकर अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन साक्ष्य सहित दिए गए प्रारूप पर परीक्षा नियंत्रक को दे सकते हैं. जबकि डाक या आयोग के काउंटर पर 23 जून 2022 को शाम 5 बजे तक प्रत्यावेदन उपलब्ध करा सकते हैं. हालांकि बिना साक्ष्य के और अपठनीय एवं असंगत साक्ष्य वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं होगा. जबकि प्रत्यावेदन की प्राप्त की अंतिम तिथि 23 जून 22 है. इस तिथि के बाद किसी प्रत्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने इस बात की जानकारी दी है.
12 जून 2022 को यूपी के 28 जिलों में आयोजित हुई थी यूपी पीसीएस प्री परीक्षा
बता दें कि यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 इस बार 12 जून को यूपी के 28 जिलों में आयोजित हुई थी. इन जिलों में आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबा फुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा,देवरिया और मऊ शामिल हैं. यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 250 रिक्त पदों को भरने के लिए हुई है. इसके लिए 6 लाख से अधिक आवेदन हुए थे.