दिल्ली

दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना( rain ) 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आखिरकार चिलचिलाती गर्मी से दिल्लीवालों को राहत मिल ही गई. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बुधवार देर रात से गुरुवार तड़के तक जोरदार बारिश हुई, जिससे तापामान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में कई घंटों तक हल्की से तेज बारिश हुई और बारिश के साथ ही तेज हवाओं और बिजली चमकने का भी सिलसिला देखने को मिला.

अचानक मौसम के करवट बदलने से दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी सुहाना( rain )  हो गया. विजय चौक के लेकर क्नॉट प्लेस तक झमाझम बारिश देखने को मिली. कई जगह पेड़ों के गिरने की भी सूचना है, क्योंकि बारिश के साथ हवा भी तेज चल रही थी. तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया.

दरअसल, भारत के मौसम विभाग यानी आईएमडी ने सूचित किया था कि दिल्ली-एनसीआर के नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली (बवाना, मुंडका), सोनीपत इलाकों में हल्के से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी और तेज हवाएं भी चलेंगी. आईएमडी की मानें तो 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं की उम्मीद की गई थी.

गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले छह दिनों में गरज के साथ छीटें पड़ने या हल्की बारिश होने की चेतावनी के साथ ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. रविवार तक पारा गिरकर 35 डिग्री से. तक पहुंचने का अनुमान जताया गया था. मॉनसून का मौसम शुरू होने के बीच 1 जून से ही दिल्ली में बारिश का इंतजार किया जा रहा था. आम तौर पर महीने के पहले 13 दिनों में 13.8 मिलीमीटर तक बारिश होती है.

पिछले साल आईएमडी ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अनुमान से करीब दो हफ्ते पहले मानसून आएगा. हालांकि, यह 13 जुलाई को आया था, जिससे 19 वर्षों में यह सबसे देर से पहुंचने वाला मानसून बन गया था. आईएमडी के अनुसार, राजधानी में गर्मी के मौसम में अभी तक 26 दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया गया, जो 2012 से सबसे अधिक संख्या है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button