Pass out : 85 घुड़सवार सिपाही भी….जाने पूरी मामला
मुरादाबाद। Pass out : 85 घुड़सवार सिपाही भी….जाने पूरी मामला… उत्तर प्रदेश पुलिस को मंगलवार सुबह 65 नए डिप्टी एसपी मिल गए। इनमें 13 महिला डिप्टी एसपी भी शामिल हैं। मुरादाबाद स्थित डा. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। डीजी ट्रेनिंग डा. राजेंद्र पाल सिंग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और परेड की सलामी ली।
Transfer Policy : यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर होगी भर्ती, जाने पूरी खबर
85 प्रशिक्षु घुड़सवार सिपाही भी पास आउट होकर उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए। इस दौरान पास आउट हुए नए पुलिस अफसर और घुड़सवार सिपाहियों के परिजन भी मौजूद रहे।
Pass out : देश सेवा और ईमानदारी की शपथ लेकर पुलिस का हिस्सा बने 65 डिप्टी एसपी
डा. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में एक साल पहले पुलिस उपाधीक्षक के 87वें बैच की ट्रेनिंग शुरू हुई थी। एक साल तक आउट डोर इंडोर विषयों की बारीकियां सीखीं। फाइनल परीक्षाओं में 65 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी उत्तीर्ण हुए। शासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस अकादमी के अफसरों ने पासिंग आउट की तैयारियां शुरू कर दी थीं।
Agneepath Recruitment Scheme : रक्षा मंत्रालय ने सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया, जाने पूरी खबर
डिप्टी एसपी के बैच के अलावा घुड़सवार पुलिस के 85 सिपाहियों की भी पासिंग आउट परेड का हिस्सा बने। मंगलवार सुबह प्रशिक्षु डिप्टी एसपी और घुड़सवार सिपाही मैदान में उतरे तो अतिथि दीर्घा तालियों से गूंज उठा।
Scorching Heat : चिलचिलाती गर्मी से जाने अब मिलेगी राहत….
पासिंग आउट परेड की सलामी डीजी ट्रेनिंग डा राजेन्द्र पाल सिंह ने ली और सर्वांग सर्वोच्च सुचिता सिंह और सत्यम सिंह को सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस अकादमी के एडीजी जय नारायण सिंह, डीआईजी शलभ माथुर, एसएसपी अकादमी विजय डुल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।