लाइफस्टाइल

हाथी (हाथी )का एक पेड़ पर शक्ति प्रदर्शन

हाथी : धरती पर मौजूद विशालकाय प्राणियों में हाथी (हाथी ) का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि बड़ा और वज़नदार होने के साथ-साथ हाथी को संवेदनशील और होशियार भी कहा जाता है. हाथी जल्दी किसी पर हमला नहीं करता लेकिन अगर सामने शेर भी हो तो वो उससे लड़ने में पीछे नहीं हटता.

शांत हाथी जहां किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता, वहीं गुस्साया हाथी अपने आगे कुछ नहीं देखता. वो किसी पर भी हमला कर देता है और कई बार कुदरत से भी पंगा ले लेता है. एक ऐसे ही गुस्साए हाथी के एक पेड़ पर शक्ति प्रदर्शन हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. गजराज की ताकत के आगे नतमस्तक हो रहे हैं.

सेकेंड्स में ढहा दिया पेड़
हाथी गुस्से में है और वो अपना गुस्सा निकालने के लिए एक पेड़ के पास जाता है. हाथी पेड़ को अपनी सूंड़ से पकड़ना है और उसे उखाड़ने की कोशिश में जुट जाता है. कुछ देर तक इसे ताकत लगाकर हिलाने-डुलाने के बाद हाथी उसे जड़ से उखाड़ने में कामयाब हो जाता है. विशालकाय पेड़ को हटाने में हाथी को मुश्किल से एक मिनट का वक्त लगता है. लोग उसकी ताकत के कायल हो रहे हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button