धर्म - अध्यात्म

मृत पूर्वजों का सपने(dream?) में दिखाई देने का क्या है मतलब?

स्वप्न शास्त्र : स्वप्न शास्त्र में अलग-अलग सपनों (dream?) को लेकर कई उल्लेख मिलते हैं. जिनके आधार पर उनके शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में जानकारी एकत्रित कर सकते हैं. मनुष्य को सोते समय सपने दिखाई देना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन सपनों के कई मायने होते हैं. सपने हमें आने वाले समय और कई घटनाओं से सचेत भी करते हैं.

बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें सपने में अपने मृत पूर्वज दिखाई देते हैं. अगर आपको भी सपने में अपने मृत पूर्वज दिखाई देते हैं तो आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस विषय में भोपाल के रहने वाले पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा, ज्योतिष का क्या कहना है.

पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार किसी व्यक्ति को सपने में उनके मृत पूर्वज दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि आप उन्हें भूल चुके हैं, आपसे कोई बड़ी भूल हुई है और वे आपसे सपने के माध्यम से कुछ कहना चाहते हैं. यदि आप उनके इस संकेत को नहीं समझ पा रहे हैं तो माफी मांगते हुए अमावस्या के दिन नदी किनारे उनके नाम का दीपक जलाएं. और किसी गरीब को एक जोड़ी वस्त्र दान करें.

पितरों का हमारी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिखना
यदि सपने में हमारे पूर्वज हमारी तरफ हाथ बढ़ाते हुए दिख रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह हमारे जीवन में होने वाली समस्याओं से परेशान हैं और उन्हें कम करना चाहते हैं.

सपने में पितरों का कुछ मांगना
सपने में पूर्वज कुछ मांगते हुए नजर आ रहे हैं तो आप किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन पका कर खिला सकते हैं.

पितरों का सिर के पास खड़े होना
यदि सपने में पूर्वज सिर के पास खड़े हुए नजर आते हैं तो इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन की मुसीबतें कम होने वाली हैं. वहीं यदि पैरों के पास खड़े दिखाई देते हैं तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में मुसीबतें आने वाली हैं.

सिर पर हाथ फेरना
यदि आपके पूर्वज आपके सिर पर हाथ फेरते हुए नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि वे आप से संतुष्ट हैं और आपको आशीर्वाद देना चाहते हैं.

दिख कर तुरंत गायब होना
यदि आपके सपने में पितरों का दिखकर तुरंत गायब होना दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कुछ समस्या आने वाली है जिसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button