main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के खांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया।
धर्मांतरण को रोकने के लिए पूरे देश में कानून बनना चाहिए : गिरिराज
पुलिस ने कहा कि इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया। अधिकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया, जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है।