इन ग्रहों (ग्रहों )पर आधारित है लाभ और हानि!
नई दिल्ली:स्टॉक मार्केट एक ऐसा विषय है जिसमें बहुत से लोगों की रुचि होती है लेकिन इसके बारे में उचित ज्ञान होना जरूरी है। कई बार शेयर बाजार में कम जानकारी होने के बावजूद लोग हमेशा किसी ज्योतिषी से सलाह लेते हैं। ज्योतिष में भी शेयर बाजार का विश्लेषण किया जाता है। शेयर बाजार की गणना वित्तीय ज्योतिष के अंतर्गत आती है।
आज आपको बताएंगे कि ज्योतिष और शेयर बाजार में क्या संबंध है। साथ ही यह भी बताएंगे कि कौन सा ग्रह (ग्रहों ) किस सेक्टर से संबंध रखता है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शेयर बाजार और भाग्य का ज्योतिषीय संबंध क्या है और किस ग्रह को मजबूत करने से स्टॉक मार्केट में मिलेगी सफलता-
शेयर बाजार में इन ग्रहों पर आधारित है लाभ और हानि
किसी भी क्षेत्र में कदम रखने से पहले यदि हम जान लें कि कौन सा ग्रह अधिक प्रभावी होगा तो हम उन ग्रहों को मजबूत बनाने और उस क्षेत्र में निश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए कार्य कर सकते हैं। शेयर बाजार में सफलता या असफलता लाने वाले ग्रह केतु और चंद्रमा हैं। इसके अलावा कुंडली में भावों की बात करें तो पंचम भाव, अष्टम और 11वां भाव आकस्मिक धन प्रदान करता है। शेयर बाजार में लाभ के लिए बृहस्पति और बुध ग्रहों की स्थिति की गणना की जाती है। जब जातक की कुंडली में ये ग्रह मजबूत होते हैं, तो उसे शेयर बाजार में बड़ी सफलता मिलती है।