main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

देश में मॉनसून की प्रगति में विलंब नहीं, अगले 2 दिन में महाराष्ट्र पहुंचने की उम्मीद

नयी दिल्ली। आईएमडी ने कहा है कि देश में मॉनसून की प्रगति में विलंब नहीं हुआ है। अगले दो दिनों में मॉनसून महाराष्ट्र पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनमनी ने यह जानकारी दी। उधर, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में सप्ताहांत में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आएगी, लेकिन 15 जून तक बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है।

आईएमडी के अनुसार, 16 जून से नमी भरी पुरवाई हवाएं चलेंगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती है। आईएमडी के वैज्ञानिक आर.के. जेनामणि ने कहा, ‘दिल्ली में कुछ स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि 11-12 जून को तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन 15 जून तक बड़ी राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

सुबह के समय चलाएं साइकिल, जानें क्या है इसके फायदे

उन्होंने कहा कि सप्ताहांत में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना कम है। तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। उन्होंने कहा, ’16 जून के बाद से नमी से भरी पुरवाई हवाएं चलने से इस क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जिससे गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button