main slideनारी व बाल जगतप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनलाइफस्टाइल

सोनू सूद ने लॉन्च किया सोशल मीडिया ऐप “एक्सप्लर्जर”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता और परोपकारी कार्य करने वाले सोनू सूद ने जितिन भाटिया के साथ मिलकर एआई समर्थित सहज सोशल मीडिया ऐप एक्सप्लर्जर को लॉन्च किया है। पूरी तरह से भारत में बना सोशल मीडिया एप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर उपलब्ध है जो यूजर्स को वैश्विक अनुभव अनुभव प्रदान करते हुए साझा करने, कनेक्ट करने, चैट करने और नए दोस्त बनाने में मदद करता है। आप सभी इस ऐप में अपना एक अकाउंट बना सकते हैं।

777 चार्ली ने मुझे अपने कुत्तों के साथ बिताए कई पलों को याद दिला दिया : संयुक्ता हेगड़े

लॉन्च के अवसर पर इस ऐप के सह संस्थापक सोनू सूद ने कहा कि नई जगह की खोज करना मेरा जुनून है इसलिए यह एक मूल रूप से नई जगह पर जाने और उसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ साझा करने के इसी जुनून एवं प्रेम की वजह से अस्तित्व में आया। इस ऐप को विकसित करने के लिए ऐप के संस्थापक जितिन के साथ जुड़ना मेरे लिए एक नई यात्रा के समान है और मैं इस ऐप के माध्यम से भारत को वैश्विक मानचित्र पर लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button