main slideमनोरंजन

777 चार्ली ने मुझे अपने कुत्तों के साथ बिताए कई पलों को याद दिला दिया : संयुक्ता हेगड़े

अभिनेता रक्षित शेट्टी की फिल्म 777 चार्ली की चर्चा तो हर तरफ हो ही रहीं है, इस बीच फिल्म देखने के बाद अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े ने फिल्म और फिल्म के कलाकारों को लेकर तरीफ की है। अभिनेता रक्षित शेट्टी को जन्मदिन की बधाई देते हुए संयुक्ता हेगड़े ने लिखा है, मैसेज लिखा है।आपको जन्मदिन मुबारक हो। कल 777 चार्ली देखने से मुझे अपने कुत्तों के साथ वर्षों से बिताए कई पलों को फिर से जीवंत कर दिया। यह काफी बेहतरीन फिल्म है, आपने सभी भावनाओं को इतनी अच्छी तरह से कैद किया है।

इंटरनेट पर फिर छाई रुबीना दिलैक, लुक देख फैंस हुए फि़दा

आप सब बहुत ही बेहतरीन है, इस फिल्म को इतने अच्छे से काम किया आपने। मुझे यकीन है कि स्क्रीन पर मैंने जो कुछ भी देखा वो सबके लिए काफी कठिन है। लेकिन आपने सब बहुत ही बेहरीन ढग से किया है।कलाकार, क्रू सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया जैसा हमने पहले नहीं देखा है। यह आपके दिल के सभी तारों को बजाकर दिखाता है कि एक कुत्ता आपके जीवन को कितना बेहतर बना सकता है।मुझे लगता है यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास कुत्ते नहीं हैं।

कन्नड़ फिल्में पूरे देश में धूम मचा रही हैं! किरणराज के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रक्षित शेट्टी और संगीता श्रृंगेरी मुख्य भूमिका में हैं।बता दे ये फिल्म 777 चार्ली इसी साल 10 जून को पर्दे पर दस्तक देगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button