main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

बिजली विभाग की सेवाएं व सूचनाएं ऑनलाइन करने की मांग

लखनऊ। उ.प्र. विद्युत उपभोक्ता परिषद ने बिजली कनेक्शन लेने, बिलिंग संशोधन, बिजली चोरी के प्रकरणों में संशोधन सहित बिजली से संबंधित सभी सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने की मांग की है। जरूरी होने पर परिषद इसके लिए राज्य सलाहकार समिति की बैठक में प्रस्ताव भी रखेगा। परिषद के अध्यक्ष तथा राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश वर्मा ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर जहां भी जरूरी होगा बात करेंगे। उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग के सभी डिविजन अपने ट्रांसफार्मर की उपलब्ध संयोजन क्षमता भी ऑनलाइन करें। उपभोक्ता यह जान सकें कि ट्रांसफार्मर की क्षमता अभी कितनी शेष है। ऐसा होने पर ओवरलोड सिस्टम बताकर उपभोक्ताओं से धनउगाही पर रोक लगेगी। चौंकाने वाला मामला यह है की सालों से स्टोरों में सामान नहीं हैं जिससे हजारो उपभोक्ता पैसा जमा कर घूम रहे हैं। बिजली विभाग में उपभोक्ताओं से जुड़ी कोई भी सेवा जिसमें वित्तीय व्यवस्था जुड़ी है वह ऑनलाइन किया जाना जरूरी है। उपभोक्ताओं को यह हक है कि वह संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन देख व जान सकें। परिषद इस पूरी वयवस्था को ऑनलाइन करने के लिए नियामक आयोग और प्रदेश के ऊर्जामंत्री से भी बात करेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button