असदुद्दीन ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी)रसूलुल्लाह भी हजरत ए आएशा के प्याले से पानी पिया करते थे

नई दिल्ली:भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर विपक्षी दल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। साथ ही नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी तेज होती रही है। इस बीच, हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (असदुद्दीन ओवैसी) ने भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में भाजपा ने भारत के मुसलमानों से ऐलान-ए-जंग कर दिया है और नफरत पैदा की है। ओवैसी ने नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “क्या तुमको मालूम कि हजरत-ए-आएशा का निकाह गाज-ए-अल्लाह के हुकुम पर हुआ।”
हैदराबाद के सांसद ने कहा, “ऐ दुनियावालो सुनो…हमारी उम्मत की मां का पैगाम हजरत-ए-जिबरई लेकर गए थे। हमारी उम्मत की मां मेडिसिन बनाना जानती थीं।” उन्होंने कहा, “आएशा पानी पी रही हैं, तो रसूलुल्लाह उस पानी के प्याले को लेकर पूछते हैं- आएशा तुमने किस जगह से पानी का प्याला पिया, फिर वे उस जगह से पानी पीते थे। हमारी उम्मत की मां से रसूलुल्लाह पूछते हैं, “तुमने कहां पर उंगलियों के निशान छोड़े हैं…मैं वहां से खाना खाऊंगा।”
ओवैसी ने कहा, “अपनी बीवियों से अच्छा बर्ताव करो। नौजवानों, याद रखो… बीवी का खयाल रखना, बीवी से मोहब्बत करना… ये सब हम देख रहे हैं न। हदीस में आ रहा है।” वहीं, ओवैसी ने कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा, “नुपूर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर हमने केस दर्ज कराया, प्रेस कॉन्फ्रेंस किया लेकिन कांग्रेस ने और एनसीपी ने कुछ नहीं बोला क्योंकि उनको डर है कि अगर मुसलमानों के बारे में बोलेंगे तो उनको हिंदू भाइयों और बहनों का वोट नहीं मिलेगा।”
नुपूर शर्मा ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से सियासत गरमाई हुई है। हालांकि, अपनी सफाई में उन्होंने कहा था कि उनके आराध्य को लेकर विवादित बातें कही जा रही थीं, इसलिए आवेश में आकर उन्होंने वैसा कह दिया और अगर किसी की भावनाएं उनकी बातों से आहत हुई हों, तो वह उसके लिए माफी मांगती हैं। पैगंबर को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली नुपूर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है।