वायुसेना के विमान से मध्य प्रदेश पहुंचाए जाएंगे श्रद्धालुओं के शव
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के डामटा में बस के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार यमुनोत्री जा रहे मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत होने के एक दिन बाद सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया गया है। शिवराज ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, हमारी कोशिश यह है कि हम श्रद्धालुओं के शव ससम्मान उनके घर पहुंचा दें।
बढ़ते कोविड मामलों को लेकर तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग में जारी हुआ हाई अलर्ट
उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री ने वायुसेना के विमान की व्यवस्था कर दी है और हम सभी शवों को यहां से खजुराहो रवाना करेंगे। शिवराज ने कहा, खजुराहो में हमारी गाडिय़ां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के शव को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ उनके शव को मध्य प्रदेश पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।
उन्होंने कहा कि हादसे के बाद से वह लगातार धामी के संपर्क में थे और रविवार रात 12 बजे के करीब देहरादून पहुंच गए थे। शिवराज ने स्थानीय प्रशासन और लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि रात में ही खाई में बिखरे पड़े तीर्थयात्रियों के शव बाहर निकाल लिए गए और उनका पोस्टमार्टम करा दिया गया। उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार देर शाम डामटा के पास रिखावू खाई में बस के 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पन्ना जिले के जखला गांव के 26 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के समय बस में चालक और परिचालक सहित 30 यात्री सवार थे। दुर्घटना में घायल हुए चार यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले, शिवराज और धामी ने बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के रिश्तेदारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद मुहैया करने का आश्वासन दिया। शिवराज ने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। वहीं, धामी ने कहा कि उन्होंने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं। धामी के मुताबिक, घायल बस चालक ने बताया है कि स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण दुर्घटना हुई, लेकिन हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच की जाएगी। हादसे को दुखद बताते हुए धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मामले में व्यक्तिगत रूप से जानकारी लेते रहे।