main slideधर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर से श्रद्धालुओं का पहला जत्था हज के लिए रवाना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से 145 श्रद्धालुओं का पहला जत्था रविवार को हज यात्रा पर सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दो साल से हज यात्रा बंद थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल केंद्र शासित प्रदेश के करीब 6,000 श्रद्धालु यात्रा करने वाले हैं। अधिकारियों के अनुसार, पहले पांच दिन श्रीनगर हवाई अड्डे से जेद्दा हवाई अड्डे के लिए केवल एक सीधी उड़ान होगी, उसके बाद दो उड़ानें संचालित होंगी।

लोअर प्राइमरी स्कूल के दो छात्र नोरोवायरस पॉजिटिव

जम्मू कश्मीर हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अब्दुल सलाम मीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है और श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु की रिपोर्ट में कोविड-19 की पुष्टि नहीं हुई है। कार्यकारी अधिकारी और भारत की हज कमेटी के सदस्य एजाज हुसैन ने सभी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए श्रद्धालुओं से बातचीत की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी हजयात्रियों को बधाई दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button