main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

warehouse : जाने कैसे हुई नवविवाहित बैंककर्मी समेत दो की मौत….

सीतापुर। warehouse : जाने कैसे हुई नवविवाहित बैंककर्मी समेत दो की मौत…. शनिवार की सुबह मालगोदाम पर हुए हादसे ने कई जिंदगियां तबाह कर दीं। दरअसल, ट्रक ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान ई-रिक्शा पर सवार लखनऊ में केनरा बैंक के साफ्टवेयर इंजीनियर नवविवाहित दिगन सिंह निवासी तरीनपुर व नीलू निवासी मन्नी चौराहा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा मछरेहटा के सडि़ला निवासी छैलबिहारी और मन्नी चौराहा के हिशाम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

warehouse : तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार, ई-रिक्शा लालबाग से बसअड्डे की ओर जा रहा था। मालगोदाम के पास ट्रक ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इसी से ई-रिक्शा सवार बैंक कर्मी व चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सबको इलाज के लिए सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया है। डाक्टरों ने दिगन सिंह व नीलू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों मृत युवकों का शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। इसी बीच सूचना पाकर परिवारजन मौके पर पहुंचे।

Dulhinpur Jungle : बस व कार की जोरदार टक्कर, जाने कितने लोगों की हुई मौत….

दिगन सिंह की मां अर्चना सिंह एचआरए इंटर कालेज में प्रधानाचार्या हैं। वह भी जिला अस्पताल आईं और बदहवास हो गईं। उन्होंने बेटे को शव गृह में देखा तो आपा खो बैठीं। इसके बाद वह विलाप करती रहीं। कहती रहीं कि मेरा बेटा जिंदा है। कोई इसे शव गृह से बाहर निकालो। उसके आक्सीजन लगाओ। उसका एक्सीडेंट हो गया है। उसका इलाज करना चाहिए न कि शव गृह में रख देना चाहिए।

warehouse : उसका इलाज करना चाहिए न कि शव गृह में रख देना चाहिए

मां का यह दुख देखकर बाकी महिलाएं उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करती रहीं। परिवारजन ने बताया कि दिगन का विवाह पिछले महीने 18 मई को लखनऊ में जानकीपुरम की रुचि सिंह से हुआ था। अभी रुचि के हाथों की मेहंदी भी ठीक से नहीं छूटी थी और यह दर्दनाक हादसा हो गया। सीतापुर शहर के बीचोबीच मालगोदाम लोगों के लिए मुश्किल बनता जा रहा है।

Target Killing : 177 कश्मीरी हिंदू अध्यापकों को…जाने क्या कि सरकार ने….

मालगोदाम शहर में होने की वजह से ट्रकों की आवाजाही लगी रहती है। उस क्षेत्र में सड़कें भी काफी जर्जर हो चुकीं हैं। इस वजह से आए दिन कोई न कोई हादसे होते रहते हैं। शनिवार की सुबह हुए हादसे ने भी दो घरों के दीपक को बुझा दिया। लोगों का कहना है कि मालगोदाम शहर से बाहर होना चाहिए। कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी इसकी व्यवस्था नहीं हो पाई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button