main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Musewala massacre : आईबी ने लारेंस बिश्नोई से की घंटों पूछताछ, जाने क्या मिला….

नई दिल्ली। Musewala massacre : आईबी ने लारेंस बिश्नोई से की घंटों पूछताछ, जाने क्या मिला….पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भी अलर्ट हो गया है। आईबी ने रोहिणी स्थित स्पेशल सेल के कार्यालय में बृहस्पतिवार को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से कई घंटे संयुक्त रूप से पूछताछ की। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मूसेवाला की हत्या में जिन आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया है वैसे तो आतंकी भी नहीं रखते हैं। हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए आईबी को जांच में लगाया गया है।

Musewala massacre : हत्या में इस्तेमाल हथियारों को लेकर जानकारी ली

पहली बार ऐसा देखने में आया है कि गैंगस्टर मामले में आईबी पूछताछ कर रही है। लारेंस बिश्नोई के गिरोह में करीब 700 शूटर हैं। अधिकारी ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या वाली जगह पर तीन तरह के खोखे मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये एके-47 के भी नहीं है। वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार एके-47 से बड़े असलहे हैं। मूसेवाला की हत्या के लिए रूस निर्मित हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। इसे देखते हुए गृहमंत्रालय के आदेश पर देश के आईबी को जांच में लगाया गया है।

Vadodara : केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण, जाने पूरा मामला

आईबी ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत, डीसीपी राजीव रंजन सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने बिश्नोई से करीब चार घंटे से ज्यादा पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बिश्रोई के पास हथियार मंगाने व किसी बाहरी व्यक्ति की सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भूमिका को लेकर इनपुट्स हो सकता है। दूसरी तरफ लारेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि उसने गोल्डी बरार को करीब तीन महीने पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने के लिए निर्देश दिए थे। उसने तिहाड़ जेल से मोबाइल से गोल्डी बरार से बात की थी।

क्योंकि लारेंस बिश्नोई तिहाड़ में किसी से मिलता नहीं है

क्योंकि लारेंस बिश्नोई तिहाड़ में किसी से मिलता नहीं है। ऐसे में उसने फोन के जरिये ही निर्देश दिए होंगे। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लारेंस बिश्नोई पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रहा है। वह हर बात को घुमा देता है। वह बार-बार यहीं कह रहा है कि उसने हत्या करने के निर्देश दिए थे। उसे पता नहीं कि गिरोह के किन शूटरों या फिर किसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है।

UP Investors Summit : बोलें मोदी: प्रदेश की युवा शक्ति पर भरोसा…जाने पूरी खबर…

लारेंस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला विरोधी गिरोह देवेंद्र बबीहा को वित्तीय व अन्य तरीकों से सपोर्ट कर रहा था, इसलिए पंजाबी गायक की हत्या करवाई गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार लारेंस तिहाड़ में किसी से मिलता नहीं है। उसने सभी को मिलने से मना कर रखा है। उसे लगता है कि कोई विरोधी गिरोह का सदस्य उसे देख लेगा और किसी तरह की गड़बड़ जो जाएगी। ऐसे में वह मोबाइल के जरिये ही गिरोह के संपर्क में रहता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button