Mahindra Thar, XUV700 और Scorpio की हुई जबरदस्त मांग
दिग्गज कार निर्माता कंपनी Mahindra एंड Mahindra ने मई की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 53,726 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 26,904 यूनिट्स केवल घरेलू बाजार में बिकें। जानकारी के मुताबिक, इस बिक्री में सबसे ज्यादा मांग महिंद्रा के Thar, Scorpio और XUV700 मॉडल्स की रही। तो चलिए महिंद्रा के मई महीने की सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
पैसेंजर वाहनों की रही कितनी बिक्री –
महिंद्रा ने पैसेंजर वाहन सेगमेंट में 26,904 यूनिट्स की बिक्री जो पिछले साल इस दौरान महज 8,004 यूनिट्स की थी। इस वजह से महिंद्रा को पिछले साल की तुलना में इस साल 236 प्रतिशत की सालाना बिक्री बढ़त मिली। वहीं, इस साल अप्रैल में कंपनी ने 22,526 यूनिट्स पैसेंजर गाड़ियों की घरेलू बिक्री की थी, जिससे मासिक आधार पर भी महिंद्रा को 19.44 प्रतिशत का मुनाफा हुआ। इसके अलावा इस सेगमेंट में कंपनी ने यूटिलिटी वाहनों की कुल 26,632 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि कार्स और वैन सेगमेंट में यह आंकड़ा 272 यूनिट्स का था।
कमर्शियल वाहनों के बिकें इतने यूनिट्स-
कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी महिंद्रा को मई महीने में अच्छा मुनाफा हुआ। पिछले महीने महिंद्रा ने 2T से कम वाले लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की कुल 3,228 यूनिट्स की बिक्री कर डाली, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 1828 यूनिट्स का था। इस तरह कमर्शियल वाहनों की बिक्री में महिंद्रा को 77 प्रतिशत का फायदा हुआ। वहीं, 2T से ज्यादा वाले लाइट कमर्शियल वाहनों की बिक्री 17,289 यूनिट्स की रही। ध्यान देने वाली बात है कि इस सेगमेंट की कुल बिक्री 3,645 यूनिट्स की थी।
किनती यूनिट्स का रहा निर्यात –
निर्यात की बात करें तो मई, 2022 में महिंद्रा ने कुल 2028 यूनिट्स वाहनों को निर्यात किया, जो मई, 2021 में 1,935 यूनिट थी। इस तरह निर्यात में भी महिंद्रा ने 5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। महिंद्रा इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर काम कर रही है और जल्द ही नई eXUV300 को लॉन्च करने वाली है।