अंतराष्ट्रीय

पेले (Pele )की पुतिन से यूक्रेन पर हमला बंद करने की अपील

साओ पाउलो. ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले (Pele ) ने व्लादीमिर पुतिन से यूक्रेन पर रूसी हमले बंद करने की अपील की है. कैंसर का उपचार करा रहे 81 वर्ष के पेले ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम अपना यह संदेश उसी दिन प्रकाशित किया है जब विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हराया. अब यूक्रेन का सामना रविवार को वेल्स से होगा.

पेले ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर कहा, ‘आज यूक्रेन ने कम से कम 90 मिनट के लिए देश के मौजूदा हालात को भूलने की कोशिश की. विश्व कप में जगह बनाना हमेशा मुश्किल होता है लगभग असंभव ही क्योंकि इतने जीवन दांव पर लगे होते हैं. हमला बंद करो. इस हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता.’

उन्होंने पुतिन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब हम पिछली बार मिले थे तो हाथ मिलाए थे और मुस्कुराए थे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह हमारे बीच मतभेद होंगे जैसे कि आज हैं.’ पेले ने कहा, ‘इस लड़ाई को रोकना आपके हाथ में है. उन्हीं हाथों में जो मैंने 2017 में मॉस्को में अपनी आखिरी मुलाकात के समय अपने हाथ से मिलाए थे.’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के अनुसार यूक्रेन में जारी जंग में 4000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं और 5000 के करीब घायल हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button