मनोरंजन

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty ) को विदेश जाने की इजाज़त मिली

सुशांत सिंह राजपूत मामले: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty )  को मुंबई की अदालत से राहत मिली है. कोर्ट ने उन्हें सशर्त विदेश जाने की इजाज़त दे दी है. कोर्ट ने कहा कि अभिनेत्री को आबूधाबी के इंडियन एंबेसी जाकर रोज़ाना हाज़िरी लगानी होगी और उस हाज़िरी की शीट को 6 जून को कोर्ट के सामने पेश करना होगा. इसके साथ ही उन्हें एडिशनल सिक्योरिटी के रूप में कोर्ट की रजिस्ट्री में 1 लाख रुपए जमा करने होंगे.

बता दें कि रिया को NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार किया था और इसी वजह से उसका पासपोर्ट भी जमा किया गया था. रिया के वकील ने कोर्ट में अर्जी दी थी की रिया को IIFA अवॉर्ड के लिए 2 जून से लेकर 8 जून तक आबू धाबी जाना है जिसके लिए उन्हें उनका पासपोर्ट दिया जाए.

कोर्ट ने अर्ज़ी को मान लिया और रिया को उसका पासपोर्ट देने के निर्देश दिए. कोर्ट ने उसे 5 जून तक पासपोर्ट का इस्तेमाल करने की इजाज़त दी है और 6 तारीख़ को पासपोर्ट जांच अधिकारी को सौंपने को कहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button