main slideखेल
सेमीफाइनल में पहुंची बोपन्ना-मिडलकूप की जोड़ी

पेरिस। भारत के रोहन बोपन्ना ने इतिहास रचते हुए नीदरलैंड के अपने साथी मैटवे मिडलकूप के साथ फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई। बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के मेंस डबल्स सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2015 में विंबलडन में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
मां ने एक-एक करके अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंककर उतार दिया मौत के घाट
बोपन्ना और मिडलकूप ने कोर्ट सिमन मैथ्यू में हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हेनरी हेलिओवारा को हराया। पेरिस में दो घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में बोपन्ना-मिडलकूप ने ग्लासपूल और हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6(3) से मात दी। बोपन्ना और मिडलकूप अब सेमीफाइनल में नीदरलैंड के जीन जुलियन रॉजर और एल सेल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो का सामना करेंगे।