सरिया व्यापारी का अपरहण करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
उन्नाव। कानपुर के एक सरिया व्यापारी का अपहरण करने का प्रयास करने वाले आरोपियों युवकों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर के निवासी शिवम पांडेय पुत्र राजेन्द्र पांडेय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि गुरुवार को 6 अगस्त शाम को अपने एक नौकर राम प्रकाश के साथ उन्नाव लखनऊ हाइवे पर गहरा के पास बने आकाश ढाबा पर वह सरिया के ट्रक की तौल करवा कर राम सिंह नामक व्यक्ति को देने के लिए आया हुआ था। उसी समय कानपुर नेहरू नगर निवासी अंश सिंह पुत्र सुरेश सिंह, अनूप पुत्र विश्व अवतार निवासी जाजमऊ, नवीन शर्मा पुत्र सुरेश इंद्रा नगर लखनऊ व प्रवीण पुत्र दिनेश चकेरी कानपूर निवासी कुछ अन्य लोगो के साथ आये व मुझे व मेरे नौकर को एक कार में डाल कर कानपुर की ओर ले जाने लगे। लेकिन हम लोग मौका पा कर भाग निकले और सीधे थाने पहुंच गए। पुलिस ने शिवम की तहरीर पर उक्त लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर के चारो आरोपियों को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तारकर कर के जेल भेज दिया है।