uncategrized

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना( Pradhan Mantri Kisan Samman) की 11वीं किस्‍त जारी

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 31 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ( Pradhan Mantri Kisan Samman) की 11वीं किस्‍त देश के करीब 10 करोड़ किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुए एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये जारी किए. इस समारोह का आयोजन प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्‍य में किया गया है.

शिमला के रिज मैदान में हो रहे इस कार्यक्रम में PM मोदी वर्चुअली प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे.‍ किसानों से प्रधानमंत्री के सीधे संवाद का उद्देश्‍य पीएम किसान योजना के प्रभाव को जानना तथा इस योजना को ज्‍यादा प्रभावी बनाने के लिए किसानों के सुझाव जानना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान के अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्‍य कल्‍याणकारी योजनाओं के बारे में भी लाभार्थियों से बातचीत करेंगे.
ऐसे देखें PM Kisan योजना में अपना नाम

सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
यहां पर farmer corner पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर नया पेज ओपन होगा.
यहां beneficiary list ऑप्शन को सेलेक्‍ट करें.
अब फॉर्म खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.
मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपके सामने आपके गांव के पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button