Travel Expenses : महंगी हुई हज यात्रा, जाने कितनी तय हुई फीस….
लखनऊ/मुरादाबाद। Travel Expenses : महंगी हुई हज यात्रा, जाने कितनी तय हुई फीस…. प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालों को इस बार एक लाख रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। यात्रा का खर्च सऊदी रियाल के मुकाबले रुपये की विनिमय दर के आधार पर तय होता है। रियाल के रेट तय होने के बाद लखनऊ से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वाले हज यात्रियों को 3 लाख 90 हजार 350 रुपये खर्च करने होंगे। साल 2019 में प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वालों को 2 लाख 90 हजार 850 रुपये खर्च करने पड़े थे। इस बार प्रदेश से करीब 8 हजार हज यात्री लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से हज के लिए उड़ान भरेंगे।
indirapuram : पुलिस मुठभेड़ में अनिल दुजाना गैंग के दो बदमाश ढेर, जाने फिर क्या हुआ…
हज कमेटी के मुताबिक इस बार एक सऊदी रियाल की कीमत 20.70 रुपये तय हुई है। इससे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हज यात्रियों को 3 लाख 90 हजार 350 रुपये और दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वालों को 3 लाख 88 हजार 800 रुपये खर्च करने होंगे। हज कमेटी के अनुसार इंडियन डेवलपपेंट बैंक के कुर्बानी कूपन का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को 16,747 रुपये अलग से जमा करने होंगे। शिया हज यात्री, जिन्होंने जोहफा कैटेगरी चुनी है, उन्हें 3,209 रुपये अलग से जमा करने होंगे। दरअसल, हज यात्रा 2022 के लिए हज कमेटी इंडिया ने फीस तय कर दी है।
Travel Expenses : मुंबई से कम तो गुवाहाटी से सबसे अधिक खर्चा
दिल्ली से हजयात्रा के लिए जाने वाले आजमीनों को 3.88 लाख रुपये और लखनऊ से जाने वालों को 3.90 लाख रुपये खर्च करने होंगे। सबसे कम फीस 3.76 लाख रुपये मुंबई और सबसे अधिक 4.39 लाख रुपये गुवाहाटी से होगी। पाक सफर पर आजमीनों की रवानगी छह जून से होगी। हज के पाक सफर पर देशभर से 79,237 आजमीन जाएंगे। मुरादाबाद से 710 आजमीनों को पाक सफर पर जाने का मौका मिला है। हजयात्रा के लिए फीस के तौर पर आजमीनों ने पहली और दूसरी किस्त जमा कर दी है। अब हज कमेटी इंडिया ने देश के अलग-अलग एयरपोर्ट से हजयात्रा की अलग-अलग फीस तय कर दी है।
Opposition : पार्टी ने कहा: शरद पवार खाया था नानवेज, जाने पूरा मामला
दिल्ली से जाने वाले यूपी के आजमीनों को 1,87,800 रुपये और जमा करने होंगे। यहां से जाने वाले आजमीन पहली और दूसरी किस्त के रूप में 2,01,000 रुपये जमा कर चुके हैं। ऐसे ही लखनऊ से जाने वाले आजमीनों को कुल 3,90,350 रुपये जमा करने हैं। यहां से जाने वाले आजमीन 1,89,350 रुपये और जमा करना पड़ेगा। वहीं कुर्बानी के लिए 16747 रुपये अलग से जमा करने होंगे। हजयात्रा के लिए फीस तय कर दी है। तय फीस में कुर्बानी की रकम नहीं जोड़ी गई। आजमीनों को कुर्बानी के लिए 16,747 रुपये अलग से जमा करना होगा।
Travel Expenses : एक लाख रुपये महंगी हुई हज यात्रा, फीस तय
हजयात्रा 2022 के लिए फ्लाइट शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। आमजीनों की हज के पाक सफर पर रवानगी छह जून को होगी। आखिरी उड़ान 17 जून को भरी जाएगी। आजमीनों की वापसी 15 जुलाई से शुरू होगी। वापसी की आखिरी उड़ान 28 जुलाई भरी जाएगी। दिल्ली से जाने वाले आजमीन मदीना में पहुंचेंगे, जबकि इनकी वापसी जद्दा से होगी।