रोजगार मेले का आयोजन 10 को
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट ओफिस की तत्वाधान में आगामी 10 अगस्त से रेक्रू-फाई के शीर्षक से सात दिवसीय आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए 1500 सौ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अमुवि टी0पी0ओ0 साद हमीद ने बताया कि इस जाब मेले का आयोजन इनेबिल कैरियर्स के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें 24 कम्पनियों के भाग लेने की आशा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के अमुवि छात्रों ने इसके लिए अपना पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम समन्वयक डा0 जहॉगीर आलम ने बताया कि अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर इस रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे जब कि डी0एल0एफ0 के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री ब्रिज नंदन यादव मुख्य अतिथि तथा इमामी सीमेंट के वाइस प्रेसीडेंट तथा हैड एच0आर0 श्री समर बनर्जी मानद् अतिथि होंगे। असिस्टेंट टी0पी0ओ0 डा0 मुजम्मिल मुश्ताक ने कहा कि रोजगार मेले में छात्रों का इंटरव्यू तथा असेस्मेंट आनलाइन होगा तथा इनेबिल कैरियर्स की ओर से तकनीकी सर्पोट प्रदान किया जायेगा।कार्यक्रम में सी0वी0 की तैयारी, इंटरव्यू तथा रोजगार संबंधी अन्य कौशल के विकास के लिए वर्कशाप भी आयोजित किये जायेंगे।