अंतराष्ट्रीय
अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात की मौत (11 newborns die)

तिवाउने. पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में बड़ा हादसा हो गया है. तिवाउने में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत (11 newborns die) हो गई. सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से ये जानकारी दी है.
राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से कहा गया, “मैंने अभी-अभी एक बेहद दुखद और निराशाजनक खबर सुनी. तिवाउने के एक सार्वजनिक अस्पताल में नवजात विभाग में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है.”
राष्ट्रपति सैल ने कहा, ‘ये हादसा देर रात हुई. मैं मासूमों की माताओं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
सेनेगल के राजनेता डीओप सी के अनुसार, यह त्रासदी तिवाउने के परिवहन केंद्र में मामे अब्दौ अजीज सी दबाख अस्पताल में हुई थी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.