अंतराष्ट्रीय
अमेरिका (America )एक बार फिर गोलीबारी की घटना से दहल उठा

गोलियों से दहला अमेरिका: अमेरिका(America ) में एक बार फिर मास शूटिंग की बड़ी घटना सामने आई है. एक बंदूकधारी ने मंगलवार को दक्षिणी टेक्सास के प्राइमरी स्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें वहां पढ़ रहे 14 स्टूडेंट्स और एक टीचर मारे गए. इस घटना में 18 वर्षीय हमलावर भी मारा गया. घटना के बाद से पूरे अमेरिका में शोक छाया हुआ है.
प्रांत के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मीडिया को बताया कि इस मास शूटिंग में 14 स्टूडेंट्स और एक टीचर मारे गए. इस घटना में संदिग्ध हमलावर की पहचान 18 वर्षीय सल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी भी मौत हो गई.