खेल

हरप्रीत बरार (Harpreet Brar )ने साथी अर्शदीप के टीम इंडिया में चयन पर जताई खुशी

मुंबई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के आखिरी लीग मैच में 3 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar ) ने अपने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के टीम इंडिया में चयन पर खुशी जाहिर की. उन्होंने रविवार को हैदराबाद के खिलाफ 26 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सनराइजर्स की टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और इस लक्ष्य को पंजाब ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया.

हरप्रीत बरार ने पंजाब की 5 विकेट से जीत के बाद कहा कि उनका पूरा फोकस अपने कौशल पर था और उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरा अमल किया. बरार के अलावा नाथन एलिस ने भी 3 विकेट लिए. हरप्रीत बरार ने कहा, ‘पिच को देखने के बाद मुझे लगा कि इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस सीजन में स्पिनरों पर काफी रन बने हैं और मुझे लगा कि इस पिच पर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा लक्ष्य अपनी रणनीति पर अमल करके दबाव में अच्छा प्रदर्शन करना था. मैंने अपने हुनर पर फोकस रखा.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अपने साथी खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के भारतीय टीम में चयन के बारे में बरार ने कहा, ‘मैं उनके लिए खुश हूं. उन्हें देश के लिए खेलने का मौका मिला क्योंकि हर खिलाड़ी वही चाहता है.’

अर्शदीप घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर हरप्रीत भी पंजाब के लिए ही खेलते हैं. हरप्रीत ने आगे कहा, ‘मैं आगामी सीजन में और मेहनत करूंगा. फिलहाल तो परिवार के साथ समय बिताना है जिन्हें 4 महीने से देखा नहीं है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button