मूसलाधार बारिश जारी

कर्नाटक में हो रही मानसून पूर्व (प्री-मानसून) बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खबर लिखे जाने तक राज्य के कई क्षेत्रों में रह-रहकर बारिश हो रही है. राज्य के हुबली सहित कई जिलों में भारी जलजमाव से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
खबरों के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों में NDRF की 4 टीमें तैनात की गई हैं.
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए धारवाड़ जिले में स्कूल-कॉलेज को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
तस्वीरों को देखकर आप बारिश के कहर का अंदाजा लगा सकते हैं.
कई जगहों पर भारी जल-जमाव की खबरें आ रही हैं.
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक भारी बारिश से 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 23 घरों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
राजस्व मंत्री आर अशोक ने जानकारी दी है कि चिकमंगलूर, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, शिवमोग्गा, दावणगेरे, हसन और उत्तर कन्नड़ जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.
इसी दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. बोम्मई ने जलभराव से प्रभावित राजधानी बेंगलुरु के कई इलाकों का दौरा किया है.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
कृष्णराज सागर, काबिनी हरांगी, हेमावती, अलमट्टी, नारायणपुरा, भद्रा, तुंगभद्रा, घटप्रभा और मालाप्रभा सहित कई बांध भारी बारिश की वजह से अपने कगार पर पहुंच गए हैं.